UCO Bank Home Loan: नमस्कार साथियों, आज के इस भाग दौड़ के जीवन में सभी को अपना सपनों का घर बनाने का ख्वाहिश रहता है, लेकिन उनमें से आधे से कम ही लोग अपना सपना पूरा कर पाते हैं। क्योंकि लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है कि वह अपने जमा पूंजी या फिर सैलरी से बदौलत अपना सपनों का घर बना सके। इसलिए UCO Bank Home Loan दे रहा है
UCO Bank Home Loan के द्वारा आप भी अपना सपनों का घर बना सकते हैं, यूको बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहा है। अगर आप पैसों की कमी के कारण अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं, तो आप UCO Bank Home Loan के माध्यम से अपना घर जरूर बनवाना चाहिए। इसीलिए आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाली है तो आप सभी इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
UCO Bank Home Loan – Overview
लोन का नाम | UCO Bank Home Loan |
लोन देने वाले बैंक का नाम | UCO Bank |
लोन राशी | निर्माण/खरीद/अधिग्रहण/विस्तार के लिए – कोई उपरी सीमा नहीं मरम्मत/नवीनीकरण के लिए – 15 लाख रूपये |
ब्याज दर | 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशी का 0.5%, न्यूनतम – 1500 रूपये, अधिकतम – 15,000 रूपये |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.ucobank.com |
UCO Bank Home Loan क्या है?
यूको बैंक एक प्रकार का कमर्शियल बैंक है, जो अन्य बैंकों की तरह ही होम लोन की सुविधा प्रदान करता है। यूको बैंक में आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अप्लाई से मिलने वाली राशि के द्वारा अपना घर बनवा सकते हैं। यूको बैंक आपको ₹15 लाख से लेकर ₹5 करोड़ तक का होम लोन प्रदान करता है।
UCO Bank Home Loan लेने के लिए सबसे पहले आपका सुविधा उसको अच्छा होना चाहिए तथा आप की मासिक आय भी अच्छी होनी चाहिए। आप यूको बैंक से आकर्षक ब्याज के दर पर UCO Bank Home Loan ले सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। इस बैंक के द्वारा आपसे कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लिया जाता है। यूको बैंक ग्राहकों को अनेक प्रकार की होम लोन योजनाएं प्रदान करती है आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।
Interest Rate Of UCO Bank Home Loan
यूको बैंक होम लोन की इंटरेस्ट रेट 8.75% प्रति वर्ष से शुरू होती है, अच्छे सिविल एसकोर वाले कस्टमर ब्याज दर पर छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। होम लोन लेने से पहले ब्याज दर की जानकारी मुझे प्राप्त कर लें इससे आपको लोन की भाषा के समय किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
Benefits And Features Of UCO Bank Home Loan
- यूको बैंक से आप होम लोन ले सकते हैं जिससे आपको अपने सपनों की घर बनाने में आसानी होगी।
- अगर आप अपने घर का मरम्मत कराना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको होम लोन प्राप्त हो सकता है।
- यूको बैंक में आप आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यूको बैंक होम लोन के भुगतान के लिए आप ज्यादा से ज्यादा ₹30 तक का लोन अवधि प्राप्त कर सकते हैं।
- आयकर अधिनियम के तहत यूको बैंक होम लोन की ब्याज दर पर छूट प्रदान की जाएगी।
- अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आप कम ब्याज पर भी होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Type of UCO Bank Home Loan
यूको बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की होम लोन की सुविधा देती है जिसकी आपको जानकारी नीचे दिया गया है।
- UCO Home
- UCO Pre Approved Home Loan
- UCO Top – UP Home Loan
- Approved Builder Project Tie – Up List
Fees & Charges Of UCO Bank Home Loan
प्रोसेसिंग शुल्क – ऋण राशि का 0.5% न्यूनतम ₹1500 और अधिकतम ₹15000 रुपए पूर्व भुगतान शुल्क शून्य
Eligibility of UCO Bank Home Loan
- अगर आप किसी भी प्रकार का सरकारी या प्राइवेट जॉब करते हैं, या फिर अपना खुद का बिजनेस करते हैं तो आपको यूको बैंक होम लोन के लिए अवश्य आवेदन करना चाहिए।
- भारत के नागरिक या फिर किसी और देश के भी नागरिक यूको बैंक में होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
वेतनभोगी व्यक्ति | स्व-नियोजित व्यक्ति |
---|---|
फोटो के साथ आवेदन पत्र को विधिवत भरा और हस्ताक्षरित किया गया | फोटो के साथ आवेदन पत्र को विधिवत भरा और हस्ताक्षरित किया गया |
पहचान, पता और आयु प्रमाण | पहचान, व्यवसाय का पता प्रमाण, और आयु प्रमाण |
पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप | आईटीआर और वित्तीय विवरण, बैलेंस शीट, लाभ और हानि खाता, शेड्यूल सहित |
पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट | पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट |
फॉर्म-16 और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दो साल का विवरण | पार्टनरशिप फर्मों के लिए: नवीनतम पार्टनरशिप डीडकंपनियों के लिए: नवीनतम मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (लाभ साझेदारी अनुपात/निदेशकों की सूची/शेयरहोल्डिंग साझेदारी पर सीए प्रमाण पत्र)सीमित देयता भागीदारी के लिए: एलएलपी समझौता |
संपत्ति के शीर्षक दस्तावेज | संपत्ति के शीर्षक दस्तावेज |
Apply Online for UCO Bank Home Loan
- UCO Bank Home Loan के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा,
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक आपको Quick Link वाले सेक्शन में मिल जाएगा जहां से आप डायरेक्ट Apply वाले पेज पर चल जाएंगे।
- Apply वाले पेज पर आपको एक फार्म खुल कर आ जाएगा। जिसमें आपको अपनी सारी जानकारियां को दर्ज करनी है।
- और उसके साथ साथ मांगे जाने वाली सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- उसके बाद आपको फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो चुका है ।
- इसके बाद आपसे बैंक के अधिकारी संपर्क करेंगे और आपके आवेदन प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे।
Offline Process For UCO Bank Home Loan
- अगर आपके निवास स्थान से नजदीक में कोई यूको बैंक का शाखा है तो सबसे पहले आपको वहां जाना है।
- आपको वहां के मैनेजर या फिर किसी अन्य अधिकारी से बातचीत करनी है। और उस अधिकारी से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी करनी है।
- उसके बाद वहां पर आवेदन जमा करके अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लेना है।
- और जन वे लोग सभी दस्तावेजों का सत्यापन कर लेंगे तो आपका लोन पास कर दिया जाएगा। और लोन की राशि डायरेक्ट आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
इस प्रकार से आप अपने सपनों का घर पूरा करने के लिए UCO Bank Home Loan के आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Quick Link
Direct Link To Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
निष्कर्ष
आज के साथी कल के माध्यम से हम आप सभी पाठक गण को अपने सपनों का घर बनवाने के लिए UCO Bank Home Loan के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया हूं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
FAQs UCO Bank Home Loan
What is the interest rate for home renovation loan in UCO Bank?
UCO Float Rate + 0.20% i.e. presently 9.60% p.a. Effective Rate -0.55% i.e., 9.05% p.a.
Which bank is best for a home loan now?
1) SBI Home Loan.
2) HDFC Home Loan.
3) Axis Bank Home Loan.
4) ICICI Home Loan.
5) Bank of Baroda Home Loan.
6) PNB Home Loan.
7) LIC Housing Finance Home Loan.
8) Aditya Birla Home Loan.
Join Job And News Update
Join Social Media |
|
For Telegram | For Whatsapp |
For Website | For YouTube |